आवाज ए हिमाचल
25 जनवरी। भारत में सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन कमजोर रही। एमसीएक्स पर सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद सोना वायदा 0.02 फीसदी गिरकर 49,131 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में सोना 0.5 फीसदी गिरा था, जबकि चांदी 0.9 फीसदी गिरी थी। एमसीएक्स पर आज चांदी वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 66,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जियोजीत फाइनेंशियल के अनुसार बड़े अमेरिकी राजकोषीय उपायों की उम्मीदों के कारण सोने की कीमतों में गिरावट जारी है।
वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में 0.9 फीसदी की गिरावट के बाद आज हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 1,858.57 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में आज चांदी 0.9 फीसदी बढ़कर 25.61 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,105.06 डॉलर हो गया।