आवाज़ ए हिमाचल
6 अक्तूबर। लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत के बाद से राजनीति में उथल पुथल मच गई है। विपक्षी नेता लगातार लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने भी आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर जाने का ऐलान किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उनको इसकी इजाजत नहीं दी है।
वहीं यूपी रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है और जीप के तले किसानों को कुचला जा रहा है। राहुल गांधी ने जवाब माँगा कि अब तक मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है । उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों को मारा जा रहा है जिनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।