आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । यूपी में जिला लखीमपुर की घटना के बाद आए सियासी हड़कंप के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निष्पक्ष जांच करने और अफवाह से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार आज बताया गया कि सरकार घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है ।
उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। सुबह से ही किसानों और प्रशासन के बीच में वार्ता चल रही थी, जिसमें दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। किसानों की मांग प्रशासन ने मांग ली है और ऐलान किया है कि मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपए दिए जाएंगे।
घायल किसानों को 10 लाख देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा जो रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच करेगी। एडीजी ने बताया है कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, जांच जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।