आवाज ए हिमाचल
चेन्नई। बुधवार को चेन्नई में खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के सामने मुंबई की टीम होगी। लीग चरण के दौरान लखनऊ तीसरे स्थान पर रही और मुंबई चौथे स्थान पर। लीग स्टेज में हुए दोनों टीमों के बीच मुक़ाबले में लखनऊ ने मुंबई को पांच रन से हराया था। वहीं पिछले सीजऩ में दोनों बार लखनऊ को ही मुंबई पर जीत मिली थी। मुंबई के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन क्विंटन डिकॉक को 10 पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं और डिकॉक उनकी गेंदों पर सिर्फ 14 के औसत से ही रन बना पाते हैं और 10 पारियों में 59 रन ही बना पाए हैं। वहीं लेग स्पिनर पीयूष चावला भी डिकॉक को चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। साथ ही डिकॉक का बल्ला पीयूष की फिरकी के आगे नहीं चल सका है। वे पीयूष की गेंदों पर 64 के स्ट्राइक रेट और साढ़े चार के औसत के साथ 9 रन ही बना पाए हैं।
वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को लखनऊ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा की फिरकी से बचकर रहना होगा, क्योंकि अमित ने 17 आईपीएल पारियों में रोहित को सात बार आउट किया है। वहीं रवि बिश्नोई की स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ भी रोहित संघर्ष करते हैं। बिश्नोई की गेंदों पर वे पांच पारियों में 17 के औसत से 34 रन ही बना पाए हैं और बिश्नोई ने उन्हें दो बार आउट किया है।