आवाज़ ए हिमाचल
लंबागांव (कांगड़ा), 9 मई। विकास खंड लंबागांव की स्काड़ खड्ड किनारे लगे पेड़ों में रविवार दोपहर को अचानक आग भड़क उठी। सैकड़ों पेड़-पौधे जल गए हैं। आग घासनियों से होते हुए दो किलोमीटर के दायरे में झुंग्गा देवी तक पहुंच गई।
लोगों ने जयसिंहपुर फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। स्वयं भी लोग आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय निवासी रवि कांत, प्रधान चंद, विकास कुमार, कुलभूषण, श्रवण चौधरी, हेमराज, सोनू, वीना देवी, भरतराज, अशोक कुमार, रणवीर सिंह, सुनील कुमार, ज्योति कुमारी ने आग बुझाने में मदद की। अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।
लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से बांस के पेड़ गिरकर बिजली तार पर जा गिरे। इससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने तीन घंटे बाद बिजली व्यवस्था को सुचारु किया।