लंबरदारों ने उठाई मानदेय बढ़ाने की मांग,रामशहर में बैठक कर बनाई रणनीति

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

02 दिसंबर।पहाड़ी क्षेत्र रामशहर लंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक दुर्गा राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में करीब 25 लंबरदारो ने भाग लिया। बैठक में उपाध्यक्ष वीर सिंह कार्यकारिणी सदस्य राम मीना शर्मा,अमर सिंह नेगी के अलावा कई अन्या सदस्य मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा मामले का दस्तावेज गिरदावरी जिस गांव का लंबरदार उक्त ही शिनाख्त करें पर विस्तृत रूप से चर्चा एवं गहन मंथन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गाराम ने बताया कि हमारी यूनियन में करीब 101 सदस्य एवं जिला में सबसे ज्यादा संख्या एवं प्रदेश में करीब 7000 लंबरदार हैं।प्रदेश सरकार द्वारा हमें प्रति मास 2300 आरएस का मानदेय मिलता है,जो सही नही है। इसे बढ़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *