लंज में भी लगेगी कराटे सिखाने की निःशुल्क कक्षाएं, राम लीला में पहुंचे अभिषेक ठाकुर ने किया एलान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

प्रतिनिधि, लंज

14 अक्टूबर।समाजसेवी व करतार मार्किट शाहपुर के मालिक अभिषेक ठाकुर अब लंज में भी निःशुल्क कराटे अकादमी शुरू करेंगे। आदर्श राम लीला कमेटी लंज द्वारा आयोजित की जा रही श्री राम लीला में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अभिषेक ठाकुर ने यह ऐलान किया है।उन्होंने आदर्श राम लीला कमेटी को रामलीला के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में ऐसे आयोजनों की बहुत जरूरत है।उन्होंने कहा कि अधिकतर जगह रामलीला का मंचन खत्म सा हो गया है,लेकिन लंज में जिस तरह से बड़े स्तर पर 10 दिनों तक श्री राम लीला का मंचन किया जाता है वे सराहनीय है।उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्चों खासकर बेटियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए एक अभियान छेड़ रखा है तांकि हमारी बेटियां व बच्चें समाज में घूम रहे राक्षस रूपी इंसानों से खुद को बचा सके।इसके लिए उन्होंने निःशुल्क कराटे अकादमी शुरू की है।इस अकादमी में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 18 बार खेल चुके व जापान में तीन साल की ट्रेंनिग कर चुके कोच रिंकू कुमार ट्रेंनिग देते है।शाहपुर में सौ से भी अधिक बच्चें यह ट्रेंनिग ले रहे है।यह ट्रेंनिग पूरी तरह से निःशुल्क है।बच्चों से कोई फीस या शुल्क नहीं लिया जाता।अकादमी बच्चों को ट्रेंनिग ही नहीं देती बल्कि उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी भेजा जाता है।
इस अकादमी के 11 बच्चों ने हाल ही में लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर दो सिल्वर व 11 ब्रांज मेडल जीते है।उन्होंने कहा कि लंज क्षेत्र के बच्चों के लिए भी कराटे की कक्षाएं शुरू की जाएगी।कोच लंज में आकर बच्चों को ट्रेंनिग देंगे।उन्होंने रामलीला कमेटी से आग्रह किया है कि इछुक बच्चों की एक लिस्ट बनाकर उन्हें भेजे तथा कक्षाएं चलाने के लिए जगह का चयन भी करें तांकि वे जल्द ही यहां के बच्चों के लिए भी कराटे की कक्षाएं शुरू कर सके।इस मौके पर उन्होंने कमेटी को 51सौ रुपए भेंट किए।इससे पूर्व आदर्श राम लीला कमेटी के सदस्य ने अभिषेक ठाकुर का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *