छात्र वोले पद नहीं भरे तो नहीं लेगे उद्धाटन कार्क्रम में हिसा, शाहपुर की विधायिका व मंत्री सरवीन चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, लंज/शाहपुर। लंज महाविद्यालय में रिक्त चल रहे पदों के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को करीब दो घटें के लिए कालेज के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया।
कालेज के छात्रों ने बताया कि अग्रेजी के प्रोफेसर का पद पिछले दो सालों से रिक्त चल रहा है, जबकि राजनितिक शास्त्र के प्रोफेसर का पद पांच सालों से रिक्त चल रहा है। उन्होंने कहा कि कहने को तो इलाका हिमाचल प्रदेश की केबिनेट मंत्री का है लेकिन कई बार कहने के बाद भी रिक्त पदों को नहीं भरा जा रहा।
छात्रों का कहना है कि इस कालेज में शाहपुर, ज्वाली, कांगड़ा व देहरा विधानसभा क्ष्रेत्र के बच्चे पढ़ाई करते हैं। रिक्त चल रहे पदों के चलते इस क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे जो रसूखदार परिवारों से संबंध रखते हैं वह तो कांगड़ा व धर्मशाला का रुख कर लेते हैं, लेकिन गरीब परिवारों के बच्चे इसी कालेज में पढ़ाई करते हैं, जिनकी पढ़ाई पिछले तीन से चार सालों से प्रभावित हो रही है। इसे अब छात्र सहन नहीं करेंगे।
छात्रों का कहना है कि अगर जल्द इन रिक्त चल रहे पद्दों को नहीं भरा जाता है तो छात्र सभी पंचायतों में जा-जाकर सरकार के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेंगे।
वहीं साइंस की पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना है कि वह पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से कालेज में आ रहे हैं, परन्तु आज दिन तक वे एक भी कलास नहीं लगा पाए। उनका कहना है कि मंत्री ने साइंस तो महाविद्यालय में चला दी है, लेकिन एक भी प्रोफेसर का पद नहीं भरा है, जिसकी वजह से सैंकड़ों बच्चों ने दूसरे कालेजों का रुख कर लिया है और जो बच्चे अब बचे हैं वे आर्ट्स अपनाने को मजबूर हो जाएंगे, लेकिन विडंबना ये है कि आर्ट्स के भी पद रिक्त पड़े हैं, जिसकी वजह से छात्र परेशान हैं।
छात्रों में शिवाली शर्मा, साक्षी जंवाल, साक्षी, नेना ठाकुर, नेन्सी, प्रिती, वंदना, नेहा, सोनम, सिमरन, शिवानी, कविता, अर्चना, पुनम, रोहित, राहुल, फुलकित, प्रशांत मेहरा सहित समस्त छात्रों का कहना है कुछ दिनों में कालेज का उद्धाटन किया जाना है और अगर कालेज के रिक्त चल रहे पद्दों को नहीं भरा जाता है तो कालेज का कोई भी छात्र उस समारोह में शिरकत नहीं करेगा और यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व शाहपुर की विधायिका व प्रदेश सरकार में मंत्री सरवीन चौधरी की होगी, जो केबिनेट में होते हुए भी कालेज में प्रोफेसरों के रिक्त पदों को भरने में नाकाम साबित हो रही है।