आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
20 सितंबर।विधानसभा शाहपुर के गांव लंज में 10 सितंबर से शुरू हुआ गणेश उत्सव संपन्न हो गया।10 दिन तक चले इस उत्सव के आख़री दिन गणेश जी की।प्रतिमा का लंज के समीप गज खड्ड में पूरे विधि विधान के साथ विर्सजन किया गया। सीता राम मंदिर कमेटी लंज की प्रधान संध्या देवी ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान प्रत्येक संध्या पर महिला मंडल लंज की सदस्यों व गांव की महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भगवान गणपति जी का गुणगान किया ।सभी ने अपने- अपने परिवार के साथ ही गणेश जी की पूजा अर्चना की व पूरे जोश के साथ विघ्नहर्ता का पूजन व विसर्जन किया साथ ही सभी ग्रामीणो ने भगवान गणेश जी से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से पूरी तरह से जल्द से जल्द निजात मिले । उन्होंने इस गणेश उत्सव के सफल कार्यक्रम के लिए सभी ग्रामीणों का आभार जताया। इस मौके महिला मंडल प्रधान सुलोचना देवी,अंजना देवी,नीशा देवी,जींदू जंवाल, वव्वू सोनी,संतोष कुमारी,कमलेश कुमारी, जीनव लता,गोरा सुरेखा,आशू सहित बहुत सी महिलाएं व युवा मौजूद रहे।