आवाज ए हिमाचल
19 सितम्बर।राजकीय महाविद्यालय लंज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) यूनिट के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु छात्रों का चयन किया गया। इस दौरान 16 छात्र और 14 छात्राओं का चयन एनसीसी के लिए किया गया।
यह चयन सेना से सम्बद्ध एनसीसी अधिकारी संतोश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जो एनसीसी बटालियन, धर्मशाला के अधीन संचालित है।
इस अवसर पर मनीष मोदी कमान अधिकारी के दिशा-निर्देशन में चयन प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। उन्होंने एनसीसी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक दायित्व के गुणों को विकसित करता है। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभागियों का मूल्यांकन शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व कौशल, अनुशासन एवं समर्पण जैसे प्रमुख पहलुओं के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों को एनसीसी कैडेट्स के रूप में नामित किया जाएगा, जो आगामी प्रशिक्षण सत्रों, वार्षिक शिविरों और राष्ट्रीय स्तरीय गतिविधियों में भाग लेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार शर्मा ने चयन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु एनसीसी अधिकारी संतोश कुमार और उनकी टीम का आभार प्रकट किया।