आवाज़ ए हिमाचल
11 जून।लंज की दो बहनों ने अपनी काबलियत व मेहनत के बूते एक साथ लैपटॉप प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।हिमाचल सरकार द्वारा श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत चार साल बाद आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान दोनों बहनों को मिले सम्मान से परिजन खुश है।वैष्णवी व वंदना लंज के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम मेहरा की बेटियां है।इनकी माता खुद एमए बीएड है तथा गृहणी है।अहम यह है कि वैष्णवी को बेहतर रिजल्ट्स देने के लिए यह दूसरी बार लैपटॉप मिला है।वैष्णवी को पहले 10वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लेने के लिए सरकार ने लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया था तथा अब बाहरवीं में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने पर उन्हें लैपटॉप मिला है।उन्होंने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज से बारहवीं की परीक्षा पास की है तथा वर्तमान में धर्मशाला पीजी कालेज में मेडिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा है।छोटी बहन वंदना ने बारहवीं की परीक्षा दी है,उन्हें दसवीं में बेहतर अंक लेने के लिए लैपटॉप से सम्मानित किया गया है।वंदना वर्तमान में मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत कोचिंग ले रही है।
दोनों बेटियों की उपलब्धि पर माता पिता गर्व महसूस कर रहे है।आवाज़ ए हिमाचल ग्रुप दोनों बेटियों वैष्णवी व वंदना,उनके पिता विक्रम मेहरा तथा माता को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता है तथा उनके उज्ववल भविष्य की कामना करता है।