लंज के डडोली पहुंचे केवल पठानिया, घोषणाओं की लगाई झडी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, लंज। विधायक केवल सिंह पठानिया ने चंगर क्षेत्र की ड़डोली पंचायत में पहुँच कर स्थानीय जनता का अभिवादन किया। केवल सिंह पठानिया के पहुँचने पर ड़डोली पंचायत की स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। ड़डोली पंचायत के प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस कमेटी ने शाल टोपी पहनाकर केवल पठानिया को सम्मानित किया। पठानिया ने ड़डोली पंचायत की स्थानीय जनता का तहदिल से धन्यवाद किया कि पांच महीने पहले मुझे अपना आशीर्वाद दे कर अपना सेवक चुना। पांच महीने में प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने लंज कॉलेज के अधूरे उदघाटन करके पिछली सरकार कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को दरकिनार करके चली गई थी। पांच महीने में लाखो रुपये स्वीकृत करके बिजली, पानी और आईटी लैब स्थापित की है। जब जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है तब लंज क्षेत्र का विकास हुआ है। कांग्रेस सरकार ने लंज क्षेत्र को महाविधालय दिया उसके बाद महाविद्यालय लंज का करोड़ो रूपये खर्च करके भवन बनाया। पांच महीनों में आपके सेवक ने 29 लाख से छात्र छात्राओं के लिए आईटीसी लैब स्थापित की। लंज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को आदर्श स्कूल बना कर करोड़ों रुपये खर्च किये।अब लंज में एक बढ़िया लाइब्रेरी खोली जाएगी जिससे बच्चो के लिए पढ़ाई की सुबिधा मिलेगी। 33 kv लाइन में नए ट्रांसफार्मरों के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपये स्वीकृति करके बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा। लंज में पीएचसी से सीएचसी एव पुलिस चौकी भी कांग्रेस सरकार ने खोली थीअब कांग्रेस सरकार ही पुलिस चौकी ओर सीएचसी का भवन भी जल्द बनाया जायेगे। लंज क्षेत्र की जनता के लिए एसबीआई बैक का सर्वे हुआ है अब जल्द ही बैंक की शाखा भी खोली जाएगी। चंगर क्षेत्र में पानी की समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए स्थानीय जनता ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों एवं विधायक केवल सिंह पठानिया का किया तहदिल से धन्यबाद किया। शहिद सरनदास सिंह पड्डा के नाम सड़क बनाई जाएगी।बोडकबालु एव सिद्ध भेड़ा सड़क को भी बनाया जाएगा। ड़डोलीपंचायत में जलजीवन के तहत बचे हुए नल सभी लगाए जायेगे। मोक्ष धाम के लिए रेन शेल्टर बनाया जाएगा। लंज कवियाल कोड़िया सड़क में टायरिंग कई जाएगी। शिव मंदिर के प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाईले डाली जाएगी।हरिजन बस्ती के लिए एम्बुलेंस सड़क बनाई जाएगी।लंज महाविद्यालय में पांच प्रोफेशनल कोर्स चलाये जायेगे।

इस मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, राजकुमार प्रधान, शिवचरण उप प्रधान, कैप्टन कपूर सिंह, पूर्व प्रधान बलजीत कौर, जन्म सिंह गुलेरिया, जोगिंदर सिंह पूर्व प्रधान, लेखराज, फौजा सिंह, गुरचरण सिंह, शेर सिंह पंचायत समिति सदस्य, अंजू बाला महिला मंडल प्रधान, सुनीता देवी प्रधान महिला मंडल ड़डोली, रविन्द्र पूर्व प्रधान ,सुरजन सिंह चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ठाकुर सिंह,सुभाष चंद, बाबू राम, मघर सिंह नरदेव सिंह,कृष्णा देवी,जोगिंदर सिंह आदि गणमान्य स्थानीय जनता मौजूद रही। सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। डीएसपी आर एस जम्वाल, एकसईएन जलशक्ति बिभाग अमित डोगरा,एक्सईन एचपीटीसीएल संदीप चौधरी,एसडीओ जल शक्ति विभाग अजय सोहल, अजय कुमार कानूनगो, एसडीओ बिजली विभाग के कुंदन सिंह,एसडीओ लोकनिर्माण बिभाग के अधिकारी एव अन्य बिभागो के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *