लंज के जज्बे को सलाम,सरकार को कोसने की बजाए अस्पताल में व्यवस्था बनाने को खुद संभाली कमान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

06 मई।कोरोना महामारी के बीच लंज की चंगर संघर्ष समिति व राम लीला कमेटी स्थानीय लोगों व प्रशासन के लिए एक बड़ी राहत बन कर उभरी है।संघर्ष समिति व रामलीला कमेटी स्थानीय लोगों के सहयोग से जिस तरह से इस विपदा की घड़ी में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मैदानी स्तर पर कार्य कर रही है,उससे प्रशासनिक अधिकारियों संग जनता भी उनकी मुरीद हो गई है।

मीडिया में इन दिनों जगह-जगह कोरोना टेस्ट करवाने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ सुर्खियां बनी हुई है,लेकिन लंज में ऐसा कुछ भी नहीं है।लंज के स्थानीय लोगों ने सरकार या प्रशासन को कोसने की बजाए अस्पताल के बाहर व्यवस्था बनाने व कोरोना को हराने के लिए खुद मोर्चा संभाला है। संघर्ष समिति व रामलीला कमेटी ने कोरोना टेस्ट करवाने व बैक्सीनेशन के लिए आ रहे लोगों को बैठने के लिए न केवल समाजिक दूरी के गोले लगाएं है,बल्कि धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था भी की है।समिति की इस पहल के चलते लोग समाजिक दूरी की पालना करते हुए गोलों में बैठ कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है।ज़िला में लंज एक ऐसा अस्पताल बन गया है,जहां स्थानीय लोगों की बदौलत कोई अफरा तफरी नहीं है।लोग व्यवस्थित ढंग से कोबिड नियमों के तहत अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है।


इसके अलावा संघर्ष समिति व रामलीला कमेटी ने लंज अस्पताल व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को रोजाना सैनिटाइज करने का भी निर्णय लिया है।लंज में कोरोना टेस्ट के दौरान कई लोग पॉसिटिव भी आ रहे है तथा अन्य लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके इसके लिए उक्त क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया जा रहा है।लोगों ने वीरवार को अस्पताल परिसर के साथ-साथ पुलिस चौकी को भी सैनिटाइज किया।

अहम बात यह है कि स्थानीय पंचायत के निवासी समाजसेवी सिंटू भारद्वाज ने सीएचसी लंज में सेंसर युक्त सैनिटाईज मशीन भी दान की है,ताकि अस्पताल में बाहर से आने-जाने वाले लोग को किसी चीज को छुए बगैर अपने हाथ सैनिटाइज कर सके।वीरवार को सैनिटाइज अभियान के दौरान चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह,रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी,अप्पर लंज प्रधान रेख देवी,उप प्रधान लंज हंसराज,अनीता देवी,राकेश कुमार,हरीश मेहरा,विक्रम सिंह,वीडीसी प्रीतम सिंह,उतम सिंह,अमी चंद,लवली,रोहित मेहरा,शोर्या भरद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *