आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
23 फरवरी।राजकीय महाविद्यालय लंज में हिमाचल राजकीय महाविद्यालय संघ की बैठक राज्य उपाध्यक्ष डॉ संजय जसरोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यूजीसी के तहत 7वें वेतनमान को लेकर चर्चा हुई। जसरोटिया ने कहा कि पिछले कल ही शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर से बैठक हुई है और उसी बैठक में शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक को बुलाकर उनके साथ विस्तार से वार्ता हुई ।
शिक्षा मंत्री की तरफ से उनके शिष्टमंडल को सकारात्मक आश्वासन मिला है। कि 7वें वेतनमान को बहाल किया जाएगा।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया गया। इसी कड़ी में लंज महाविद्यालय की स्थानीय इकाई की तरफ से डॉ जसरोटिया के नेतृत्व में प्राचार्य वेद प्रकाश पाटियाल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर प्रोफेसर रघुवीर सिंह, प्रोफेसर नेहा चौधरी, प्रोफेसर अंकुर महाजन, प्रोफेसर दीप सिंह, प्रोफेसर हरीश आदि मौजूद रहे।