आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
21 सितम्बर । शाहपुर के लंज कालेज में पिछले काफी समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए है।स्टूडेंट्स ने मंगलवार को रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। परिक्षित पाठक,साक्षी जम्वाल,वर्षा पतियाल,शिवाली,नीतीश,शिवम पांजला,अब्बू,तमन्ना,भारती, साक्षी, नितिन, अविनाश, संजय, नवनी
म्यूजिक,गणित विषयों के प्रध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है, इनमें से कई विषय ऐसे भी है जिनके पद ही अभी तक स्वीकृत नहीं हुए है। प्रध्यापकों के रिक्त पदों के चलते स्टूडेंट्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे कई दफा प्रचार्य के माध्यम से सरकार को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं हुआ। स्टूडेंट्स की मानें तो इस समस्या के बारे में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी को भी बताया गया था
तथा मंत्री ने कॉलेज में साइंस की कक्षाएं चलाने की बात कही थी,लेकिन कुछ भी नहीं हो पाया। प्रध्यापकों के पद रिक्त होने के चलते क्षेत्र के स्टूडेंट्स को मजबूरन डीएवी कांगड़ा या धर्मशाला कालेज का रुख करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।