आवाज़ ए हिमाचल
बिट्टू सुर्यवंशी,धर्मशाला
22 दिसंबर।सुलह विधानसभा के धीरा उपमंडल की नौरा पंचायत के लाहड़ू गांव के लोगों ने सड़क सुविधा न होने के चलते पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर दिया है।लोगों ने गांव के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगा दिए है, जिसमे लिखा है कि हम हर तरह से मतदान का बहिष्कार करते हैं ( रोड नहीं तो वोट नहीं) इस गांव में तकरीबन 250 के करीब मतदाता है और इन सभी लोगों ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया है।
इन लोगों की मांग है की इस गांव को सड़क के साथ जोड़ा जाए,लेकिन आज तक इस गांव को सड़क के साथ नहीं जोड़ा गया है, जिसके चलते लोगों ने चुनावों का बहिष्कार किया है।इससे पहले जब लोकसभा के चुनाव हुए थे तब भी इन लोगों ने चुनावों का बहिष्कार किया था।लोगों का कहना है कि जब तक गांव में सड़क नहीं पहुंच जाती तब तक चुनावों का बहिष्कार जारी रहेगा।
गांव के विपन कुमार ,अजय कुमार , पंकज कुमार, संजय कुमार,नरेंद्र कुमार, बलजीत कुमार, संदीप कुमार, बिचित्र सिंह,अनिल कुमार , कमल , करतार सिंह, रवि कुमार , रविन्द्र कुमार , दर्शना कुमारी , रेखा रानी, चंचला देवी, बिन्ता देवी बबली देवी ने कहा कि सड़क सुविधा न होने के चलते उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने का कि जब तक सड़क सुविधा नहीं मिलती तब तक चुनावों का बहिष्कार जारी रहेगा।