आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शिमला
06 दिसंबर।शिमला के रोहड़ू पुलिस थाना के तहत गुजांदली में
चार मंजिला मकान आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गया।यह चरण दास ,हेम सिंह ,मूरत सिंह ,चंद्ररपाल, यशपाल,जोगिंद्र, अमीर चंद,प्रिंस ,कलम सिंह का संयुक्त मकान था। आगजनी की घटना में किसी व्यक्ति अथवा मवेशी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ,लेकिन सम्पति का काफी नुकसान हुआ है।
गांव में घनी आबादी है तथा लगभग 50 घर है,यदि थोड़ी सी ढील या चूक होती तो पूरा गांव खतरे में आ सकता था । पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग को स्थानीय निवासियों की मदद से काबू किया गया।जिस दौरान आग लगी उस दौरान मकान में केवल 2 ही परिवार रह रहे थे,हालांकि यह मकान 9 भाइयों में विभाजित था।
प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा,पुलिस जांच कर रही है। पुलिस चौकी टिक्कर के प्रभारी व सह उपनिरीक्षक भगीरथ ने मौके पर पहुंच कर बयान कलमबद्ध किए।उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर सम्पति के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है ।