आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर की धीरे-धीरे रैंकिंग पर पहुंच रहे हैं। रोहित ने वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित टॉप-10 में 8वें नंबर पर पहुंचे हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।
वह टॉप-10 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय हैं। कोहली पांचवें नंबर पर कायम हैं। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर डेब्यू करने के बाद रोहित ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में रोहित ने 66 रन और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे।