रोनहाट में बारिश का कहर, मकान तले जिंदा दबे परिवार के चार लोग

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

शिलाई। मूसलाधार बारिश से नागरिक उपमंडल शिलाई के रोनहाट में बारिश ने कहर बरपाया है। भूस्खलन की चपेट में आए एक रिहायशी मकान में एक ही परिवार के 4 लोगों की दब कर मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हुए हंै। स्थानीय लोग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हैं।

जानकारी के मुताबिक देर रात उस समय यह हादसा पेश आया, जब मूसलाधार बारिश हो रही थी। एक परिवार के 6 लोग घर में सोए थे कि अचानक घर के पिछली तरफ पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ और पूरा मकान मलबे की चपेट में आ गया। लोगों को इसकी सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया प्रदीप सहित दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि प्रदीप की धर्मपत्नी और उसके दो बच्चे व एक भांजी सहित चार लोगों की दबकर मौत हो गई है। एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि है 2 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *