नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जांचा 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। रोटरी क्लब शाहपुर, जिला कांगड़ा द्वारा रेहलू में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रोटरी आयुष बैलनेस हैल्थ सैंटर रेहलू में लगाया गया।
रोटेरियन करनैल सिंह चौहान कार्यक्रम डायरेक्टर द्वारा सभी रोटेरियन बन्धुओं का शिविर में स्वागत किया गया । सर्वप्रथम पूर्व सैनिक बैलफैयर एसोशिएशन रेहलू के अध्यक्ष कैप्टन पुरषोत्तम शर्मा जी द्वारा झंडारोहण किया गया ।
रोटेरियन डॉ. ब्रजेंद्र शील शर्मा के कुशल नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों की नि: शुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. ब्रजेंद्र शील शर्मा बताया कि 15 अगस्त 2020 को रोटरी स्वास्थ्य केंद्र रेहलू की स्थापना की गई थी। इन 2 वर्षों में इस सेंटर में करीब 1455 रोगियों की जांच की गई तथा करीब 75,000/- रूपयों की नि: शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
उक्त जानकारी प्रैस को देते हुए प्रैस सचिव रोटेरियन रजनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष राजेश राणा की अध्यक्षता में रोटेरियन गंधर्व सिंह पठानियां जिला सचिव इंटरसिटी सहित रोटेरियन राजेश राणा अध्यक्ष , रोटेरियन बलविंदर सिंह पठानियां , रोटेरियन सी एल डोगरा , रोटेरियन राकेश कटोच व रोटेरियन डॉ0 श्रीकांत लगवाल पूर्व अध्यक्ष , रोटेरियन नरेश लगवाल महासचिव , रोटेरियन सत्येंद्र गौतम वित्त सचिव , रोटेरियन रजनेश कुमार शर्मा प्रेस सचिव , रोटेरियन अश्विनी धीमान , रोटेरियन रिटायर्ड मेज़र पी० सी० डोगरा , डॉ ब्रजेंद्र शील शर्मा, रोटेरियन मेघराज लगवाल , रोटेरियन भूपेंद्र परमार , रोटेरियन करनैल सिंह चौहान , रोटेरियन अनूप बलौरिया , जी ने भाग लेकर अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रेहलू की प्रधान सीमा रानी ने अपनी पूरी टीम के साथ इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर विजय पठानियां ने रोटरी क्लब शाहपुर की सदस्यता भी ग्रहण की, जिसका रोटरी क्लब के महासचिव रोटेरियन नरेश लगवाल ने हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत किया।