आवाज ए हिमाचल
03 जनवरी।रोटरी क्लब शाहपुर ने धारकंडी क्षेत्र के गांव लाम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए।लाम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग मौजूद थे।इस दौरान रोटरी क्लब द्वारा लोगों को सर्दी के बचाव के लिए
कंबल ,सबेटर, टोपी, गर्म पंजामी, गर्म सूट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेश लगवाल, सचिव कर्नल चौहान, रोटेरियन प्रदीप बलौरिया, हरबंस पठानिया, राजेश राणा, करतार चंद, तिलक राणा, डॉक्टर बृजेंद्र शील, भूपेंद्र परमार, अश्वनी धीमान, विजय कुमार तथा किशोरी लाल मौजूद रहे।