आवाज ए हिमाचल
25 दिसंबर।रोटरी क्लब शाहपुर ने सिटी अस्पताल कांगड़ा के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।शिविर के दौरान सैकडों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।इस दौरान ईसीजी सहित अन्य टेस्ट भी निःशुल्क किए गए तथा मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गई।केवल पठानिया ने शिविर में आए डॉक्टरों को एक-एक पौधा भेंट करने संग टोपी पहनाकर सम्मानित किया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश राणा, जीएस पठानिया व अन्य रोटेरियन ने केवल पठानिया को शॉल टोपी पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी के प्रचार्य नरेंद्र कुमार सहित स्टाफ ने भी विधायक केवल सिंह पठानिया को शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
पठानिया ने कहा कि रोटरी क्लब शाहपुर गरीव व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सराहनीय कार्य किए है और हर समय जनता की सेवा में लगे रहते है।उन्होंने समाजसेवा में बेहतर कार्य करने के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी।उन्होंने शिविर में सेवाएं देने आए सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा एव सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ के कार्य को भी सराहा।पठानिया ने रोटरी क्लब को शाहपुर को अपनी विधायक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।इससे पहले क्लब के अध्यक्ष राजेश राणा ने मुख्यतिथि,सिटी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब शाहपुर हर साल इस तरह का स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है तांकि गरीब व जरूरतमंद लोगों को घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा ,ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,गंधर्व पठानिया,रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष राजेश राणा,डॉक्टर श्री कांत लगवाल,नरेश लगवाल,अश्वनी धीमान,प्रदीप बलोरिया,राकेश कटोच,लक्ष्मीकांत शर्मा,करनैल सिंह,
रजत बलोरिया, डॉक्टर बरजिंदर शील,अमित शर्मा,रमन महाजन, धारकंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशी पाल शर्मा, रजिंदर शर्मा उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, पवन पठानिया सहित कई लोग मौजूद रहे।