आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
22 सितंबर।रोटरी क्लब ऑफ़ परवाणू द्वारा सामाजिक सेवा को समर्पित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप क्लब द्वारा हर माह आयोजित किया जाएगा।
परवाणू के सेक्टर 5 स्थित रोटरी वोकेशनल सेंटर में आयोजित उक्त कैंप का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की जांच समेत उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। यह कैंप क्लब द्वारा अब हर महीने लगाया जाएगा। इस कैंप में 50 बच्चों और 7 गर्भवती महिलाओं का चेकअप डॉ ब्रिंद कपिल ने किया। डॉ कपिल ने गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा की गर्भकाल के दौरान वे समय समय पर अपनी जांच करवाते रहे, ताकि उनके स्वास्थ्य के साथ -साथ आने वाला भी स्वस्थ व सुरक्षित रहे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को डाइट प्लान के बारे भी अवगत करवाया। कैंप के दौरान बच्चों और महिलाओ को निशुल्क दवाईयां व एक-एक किलो नुट्रिला भी दिया गया।