रोटरी क्लब धर्मशाला ने लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

प्रतिनिधि/धर्मशाला। एचडीएफसी बैंक और रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज बुधामल ट्रस्ट कांगडा के सहयोग से रक्त दान शिवर का अयोजन किया। धर्मशाला की मेयर नीना शर्मा ने इसका उद्घाटन किया । रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने बताया कि आज एचडीएफसी बैंक धर्मशाला के प्रांगण में इसका अयोजन किया। इस अवसर पर लगभग 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

पूर्व मे मेयर देवेंद्र सिंह जग्गी और सदस्य अनुराग धीमान, एचडीएफसी बैंक की तरफ से अतुल विकास शर्मा, बैंक के जोनल मैनेजर, परदीप शर्मा, ब्रांच मैनेजर, अंकित शर्मा, रेखा शर्मा एवम रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से प्रधान तेज सिंह, सचिव हरि सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, डॉक्टर आर आर भाटिया, सुमन लूथरा, अजय शर्मा और शहर के कुछ गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एचडीएफसी बैंक के जोनल मैनेजर अतुल शर्मा मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी एवम शाल पहना कर समनित किया। कैंप लगभग तीन बजे तक चला । तेज सिंह ने कहा कि यह रोटरी क्लब धर्मशाला का तीसरा रक्त दान शिवर है। रोटरी कल्ब 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक आंखो का मुफ्त उपचार कैंप डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला के सहयोग से लगाएगा जिसमें जापान के डॉक्टर की टीम से ऑपरेशन करेगी उन्होंने कहा कि जो भी आंखो के किसी बीमारी से पीडत है वह अपना नाम रोटरी कल्ब धर्मशाला के किसी भी सदस्य के पास नोट करवा सकते है। रोटरी के सचिव हरि सिंह ने सभी आए रक्त दानियो एवम मेहमानो का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *