रोटरी क्लब धर्मशाला ने मनाया पोलियो दिवस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। रोटरी क्लब धर्मशाला ने वीरवार को धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्लस पोलियो दिवस श्यामनगर धर्मशाला में मनाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने आपने स्वागत भाषण में रोटरी क्लब धर्मशाला की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

डॉ. राजेश गुलेरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला एवं डॉक्टर राजेश सूद जिला चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला एवं अमेरिका से आए हुए डॉक्टर बासु विशेष रूप से उपस्थित रही। पोलियो उन्मूलन के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि 2011 के बाद पूरे भारत बर्ष में एक भी केस नहीं आया और 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया उसके बाद आज तक कोई नया केस नहीं आया है।

डॉक्टर गुलेरी ने कहा कि पोलियो मुक्त करने का श्रेय वह रोटरी इंटरनेशनल को देते हैं। उन्होंने रोटरी क्लब धर्मशाला के सामाजिक कार्यों की भी भरपूर प्रशंसा की। उसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह के साथ सभी रोटरी क्लब के सदस्य का धन्यवाद किया और उन्होंने प्रार्थना कि इसी तरह आप टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए भी अपना सहयोग दे

इस अवसर पर डॉक्टर राजेश सूद ने आए हुए लोगों को संबोधित किया और रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह से अपील की कि आप नक्षित्र मित्र बनने में सरकार का सहयोग करे।

 

रोटरी प्रधान हरि सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरा सहयोग देने की बात की और लोगों से अपील की अगर आपको कोई भी आदमी मिले तो उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे या रोटरी क्लब के किसी सदस्यों को सूचित करे।

सचिव डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब इसके साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है। रोटरी क्लब शिक्षकों को मुफ्त ट्रेनिंग भी दे रहा है और इस प्रकार के कैंपों का भी आयोजन कर रहा है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य प्रोजेक्ट चेयर श्री अजय शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र नाथ सिंह सचिव,श्री वीरेंद्र परमार , डॉक्टर विजय शर्मा, तेज सिंह, संग्राम गुलेरिया, सुभाष शर्मा अश्वनी शर्मा, संजय मल्होत्रा, सुभाष सोनी , डॉक्टर युगल डोगरा, राकेश शर्मा , पूर्ण चंद रणपतिया, स्कूल के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब के सदस्य विश्व भानु धातवालिया, डॉक्टर बासु, स्कूल की प्रिंसिपल पूजा महाजन, और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे

अंत में स्कूल की मुख्य शिक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और रोटरी क्लब के प्रधान और सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *