आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला। रोटरी क्लब धर्मशाला ने लाला लाजपत राय एवं मुक्त सुधारगृह धर्मशाला में क्षय रोग व सामान्य रोग चेकअप का दो दिवसीय कैंप कैंप डेल्क्क हॉस्पिटल तथा जोनल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया। हरि सिंह सचिव रोटरी क्लब धर्मशाला ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील शर्मा ने इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डेलेक हॉस्पिटल की तरफ से निदेशक दावा फूंकी, डॉक्टर तेंजिन नामदोन, डॉक्टर तेंजिन सोमो और नर्स छीमी, नर्स लहादून, नर्स खचोई और जोनल हॉस्पिटल की तरफ से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार सूद, स्टाफ यमनी सूद, ऋषि वालिया, हरभजन सिंह सुमित कुमार और अंतरिक्ष, रोटरी क्लब धर्मशाला की तरफ से प्रधान रोटरी क्लब धर्मशाला प्रधान तेज सिंह, सचिव हरि सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, दिशांत कपिल, विजय जैकरिया, सुमन लूथरा, संग्राम सिंह गुलेरिया और विकास भटनागर, जेल उप अधीक्षक पकज शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक आदित्य जेल चिकत्सा अधिकारी ने भाग लिया।
प्रधान तेज़ सिंह ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी को हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित किया और कहा कि यह कैंप दो दिन चलेगा जिसमें तीन सो साठ के लगभग कैदियों का मेडीकल चेकअप किया जाएगा। इसके साथ सभी बीमारी के हिसाब से दवाई दी जाएगी। हरि सिंह सचिव रोटरी क्लब धर्मशाला ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि रोटरी क्लब धर्मशाला दिसंबर या जनवरी महीने में दांतो की चेकअप और आंख चेकअप का कैंप लगाएगा।