आवाज ए हिमाचल
26 जनवरी।नगर परिषद कंगड़ा के ग्राउंड में गणतंत्र दिवश के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य समारोह में एसडीएम कंगड़ा अभिषेक वर्मा द्वारा रोटरी क्लब कंगड़ा को पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए समानित किया गया। ज्ञात रहे रोटरी क्लब कंगड़ा के अध्यक्ष सुनील डोगरा की अगवाई में पर्यावरण संरक्षण मुहिम का आगाज किया था, जिसके तहत उन्होंने ने हर एक नागरिक से अनुरोध किया था कि कम से कम एक नया पौधा जरूर लगाएं।
उन्होंने अपील की थी कि अगर आपके पास जमीन है, तो जमीन में या फिर गमले में एक नया पौधा जरूर जगाएं। उल्लेखनीय है कि रोटरी कंगड़ा की पर्यावण संरक्षण मुहिम के तहत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने मंत्री मंडल और विधायकों के साथ परिधि घर धर्मशाला में रुद्राक्ष ऒर पारिजात के पौधे लगाए थे।पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश प्रेम कुमार धूमल, पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मुहिम के तहत पौधरोपण कर चुके हैं। रोटर कंगड़ा की पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी लगभग 5000 नए पौधे अभी तक लग चुके हैं और आगे भी यह मुहिम जारी है।