आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
31 मई । रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने स्थानीय जोनल अस्पताल के कोविड सेंटर में कार्यरत कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वालों को 50 जोड़ी गम बूट भेंट किए। इन जूतों का इस्तेमाल स्टाफ अपने पीपीई किट के साथ करते हैं। रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के अध्यक्ष रोटेरियन मिलाप नैहरिया ने जोनल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंडेंट डॉ. राजेश गुलेरी, डॉ. अजय दत्ता को क्लब की तरफ से 50 जोड़ी गम बूट भेंट किए।
इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. विजय शर्मा और क्लब को आर्थिक योगदान देने वाले रोटेरियन संग्राम गुलेरिया, रोटेरियन हरि सिंह भी उपस्थित रहे।रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला के सेक्रेटरी डॉक्टर सतीश सूद ने बताया की रोटरी क्लब पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। और इस वर्ष महामारी के बावजूद दोनों क्लब विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक सेवा परियोजनाओं में सक्रिय रहे हैं।