रोजगार चाहिए तो इस दिन पहुँचे आईटीआई शाहपुर, 400 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सचिन सन्तोषी, शाहपुर।

25 मार्च। आईटीआई शाहपुर में गोदरेज एंड बॉयस कंपनी द्वारा कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं की भर्ती करेगी। यह इंटरव्यू 29 मार्च 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में लिए जाएंगे।

जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षु ने दसवीं 50 प्रतिशत अंक और आईटीआई 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। कंपनी अपने खाली चल रहे 400 पदों पर कर्मियों को रखेगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी में वे युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2015 से 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल, टूल एंड डाई, पीपीओ, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, डीज़ल मैकेनिक, आर एंड एसी, शीट मेटल वर्कर, कारपेंटर और पंप ऑपरेटर व्यवसायों से सरकारी/ गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से एनसीवीटी और एससीवीटी आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि कंपनी चयिनत युवाओं को लगभग 15000 रूपये मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा 92 रुपये के हिसाब से ओवर टाइम व अन्य सुविधा भी मिलेगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी प्रशिक्षुओं को कॉन्ट्रैक्ट अनुबंध के तौर पर रखेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन युवा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लेकर संस्थान में पहुंचे। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे आरम्भ होगा व पूर्ण होने तक चलेगा।

कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानी, खाना, हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *