रोजगार के लिए 6 फरवरी को आएं आईटीआई शाहपुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

04 फरवरी।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 6 फरवरी को मोहाली की  इकॉन मल्टीफैब कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 20 आईटीआई पास युवाओं का चयन  करेगी।  यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में  शीट मेटल वर्कर,  वेल्डर,  कारपेंटर  और  मकैनिक व्यवसायों  के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

इस कैंपस साक्षात्कार को कैड सेंटर कांगड़ा आयोजित कर रहा है।कैड सेंटर कांगड़ा के मैनेजर अभिषेक डढवाल ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर  इन युवाओं को कंपनी ट्रेनी के तौर पर  8200 रुपए  मासिक सैलरी देगी, फिर तीन महीने के बाद इन युवाओं के व्यवहार, दक्षता और परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंफर्म किया जाएगा। साथ ही इन्हें 500 रुपए से 2000 रुपए तक इंक्रीमेंट के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल और पीएफ सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन युवाओं को अपने खाने और रहने का प्रबंध खुद करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि  यह कंपनी मॉड्यूलर क्लीन रूम पार्टीशन, मेटल डोर्स, एयर हैंडलिंग यूनिटस,  एचवीएसीमॉड्यूलस, एसी डक्टस,  एचईपीए फिल्टरज़, स्टेनलेस स्टील फार्माइक्विपमेंट्स,  फायर रेटेड एमरजेंसी डोरज़,  इंडस्ट्रियल डोरज़,  फ्लश डोरज़, क्लीन रूम इक्विपमेंट्स जैसे एलएएफ,  लैब कैबिनेट, एयर कर्टेन, स्क्रबर मॉडलर सिंक, स्टेयरॉयल गारमेंट केबिनेटस,  क्रॉस ओवर बेंच, स्टैटिक पास बॉक्स , डायनेमिक पास बॉक्स , एसएस लॉकरज़ और लैब फर्नीचर का निर्माण करती है। आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को10वीं और  आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम,  आधार कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *