आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
30 मार्च। एमएस फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, हि.प्र. द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 80 पदों एवं ब्राँच मैनेजर के 10 पदों हेतु दिनांक 04-04-2022 को सुबह 11रू00 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, बिलासपुर हि.प्र. में किया जा रहा है। यह जानकारी आज जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने दी।
उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप ऑफिसर के 80 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10़ जमा दो पास या अधिक , अनुभव अनिवार्य नहीं , आयु सीमा 25 से 30 वर्ष, तथा मासिक मानदेय 12736 से लेकर 13887 दिया जायेगा तथा ब्राँच मैनेजर के 10 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास या अधिक, फाइनेंस या बैंकिंग सेक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव , आयु सीमा 25 से 35 वर्ष, मासिक मानदेय 20318/रू0 से लेकर 27039/रू0 दिया जायेगा।
इसी प्रकार ऑडिट ऑफिसर के 10 पदों न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास या अधिक, माइक्रो फाइनेंस सेक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव , आयुसीमा 20 से 35 वर्ष, मासिक मानदेय 18995/रू0 से लेकर 21943/-रू0 दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त टी.ए. / डी.ए. , प्रोविडेंट फण्ड, इ.एस.आई , इन्शुरन्स , ग्रैचुटी तथा बोनस की सुविधा दी जाएगी। उपरोक्त सभी पदों के लिए केवल पुरुष उमीदवार ही पात्र होंगें, दोपहिया वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।
मैहता ने बताया कि योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 04-04-2022 को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं बिलासपुर हि0 प्र0 कैंपस इंटरव्यू में पहुँच कर भाग ले सकते हैं।