आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में 11 अप्रैल 2023 को मारुति सुजुकी लिमिटेड गुडगांव तथा मानेसर प्लांट के लिए सेपर इन्नोवेटिव एचआर सॉल्यूशन ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से सिनर्जी कंसलटेंट खाली 100 पदों को भरेगी।
जानकारी के अनुसार आईटीआई होल्डर बेरोजगार युवा 11 अप्रैल को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से मारुति सुजुकी लिमिटेड गुडगांव तथा मानेसर प्लांट के लिए सेपर इन्नोवेटिव एचआर सॉल्यूशन कंसलटेंट द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, पेंटर, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, टेक्नीशियन आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, पीपीओ, शीट मेटल वर्कर, टूल एंड डाई मेकर व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास किया हो।
कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियों को 7 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट तोर पर ही रखेगी। 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को ग्रॉस सैलेरी ₹27,890 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने दसवीं तथा आईटीआई पास आउट इन्हीं ट्रेड में की हो। इसके अतिरिक्त कंपनी में सब्सिडाइज, यूनिफॉर्म, जूते तथा कंपनी की पॉलिसी की सुविधा रहेगी। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2018 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनी मारुति सुजुकी की संपूर्ण गाड़ियां तैयार तथा ऑटो पार्ट्स बनाती है। रिक्त खाली 100 पद सेपर इन्नोवेटिव एचआर सॉल्यूशन कंसल्टेंट के माध्यम से भरे जाएंगे। यह केंपस लिखित तथा मौखिक ऑनलाइन के माध्यम से होगा।