आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई से एक फोन कॉल की शिकायत की है। सिराज ने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और टीम के के अंदर की खबर मांगी। बीसीसीआई और एंटी करप्शन यूनिट इस मामले की जांच में जुट गई हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि सिराज को फोन करने वाला हैदराबाद का एक ड्राइवर है। वह सट्टेबाजी का आदी है। मैच में बहुत सारा पैसा सट्टेबाजी में हारने के बाद उसने यह कॉल की थी। यह व्यक्ति सिराज को पैसों का लालच भी दिया था। यह घटना आस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर आने से ठीक पहले की है।
आस्ट्रेलियाई टीम ने इसी साल फरवरी और मार्च के महीने में भारत का दौरा किया था। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सिराज को फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह व्यक्ति आईपीएल के मैचों में सट्टेबाजी में लाखों रुपए हार चुका है।