आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। रॉटरी क्लब धर्मशाला द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवम योग पर आधारित छ: दिवसीय कैंप का आज शुभारंभ हुआ। डीपो बाज़ार स्थित जोधामल सराय में डाक्टर गौतम पठानिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैंप के पहले दिन आज एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेकटा एवम रॉटरी क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा की उपस्थिति में योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का सेशन हुआ।
आज हिमाचल की योग गुड़िया के नाम से प्रसिद्ध अवन्तिका ठाकुर ने योगासनों की अचंभित करने वाली प्रस्तुति दी। आज कैंप में वरिष्ठ रोटेरियन वीरेंद्र परमार, डा विजय शर्मा, रॉटरी सचिव तेज सिंह, भवन शर्मा, सुमन पटियाल, राज शर्मा, पायल, संसार सोनी, सीमा पठानिया सहित बहुत लोगों ने भाग लिया तथा योग चिकित्सा के गुरु सीखे। रॉटरी अध्यक्ष अजय शर्मा ने धर्मशाला के निवासियों से आह्वान किया कि वे 21 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाले इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्राकृतिक विधि से रोगों से मुक्ति के बारे में जानें।