आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्राचार्य अजय सम्बयाल द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह रणोट एवं हरप्रीत कौर ने साप्तहिक शिविर के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि दिन की शुरुआत प्रभात फेरी के पश्चात आयुष विभाग के डा. भवानी के निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रातः काल योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक एवं अनुराधा शर्मा द्वारा स्वंयसेवियों को रोगों और तनाव से दूर रखने के लिए नित्य योग क्रियाऐं करवाई जाएंगी।
इसके आलावा खान-पान रहन-सहन तथा फास्ट फूड से परहेज करना, मोबाइल के अंधाधुंध दुरुपयोग, नशे जैसी आदतों से दूर रहना आदि विषयक जानकारी दी जाएगी। तदोपरांत स्वच्छ अभियान के अंतर्गत स्कूल प्रांगण के अतिरिक्त गांव में विशेषतः वार्ड नंबर-4 जहां बरसात के दिनों में रास्ता अवरुद्ध हो गया था उसे चलने योग्य बनाना प्राकृतिक स्रोत बावड़ी की सफाई आदि उसके बाद सांयकाल में प्रतिदिन विशेष अतिथि संकाय द्वारा बच्चों को देश सेवा, भारतीय संस्कारों के प्रति प्रेरित करवाना और उनके सर्वांगीण विकास हेतु जिसमें प्रमुखतः महाविद्यालय धर्मशाला के पूर्व एन एस एस स्वयंसेवी एवम स्थानीय निवासी उदय शर्मा परस्पर सहयोग भावना विषयक ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय हि.प्र के एन एस एस प्रभारी संस्कृत विभाग के डा. विवेक शर्मा भारतीय संस्कृति विषयक ,अनिल शर्मा अध्यात्म विषयक, सेव लाइफ सेव इंडिया एन जी ओ संस्था के निदेशक मनोविज्ञान विषयक संदीप शर्मा आदि अतिथि क्रमवार अपने अपने विचारों द्वारा 52 स्वयंसेवियों को प्रेरित करेंगे।