आवाज ए हिमाचल
रैत/भूपेंद्र भंडारी
रैत मेंस्वर्गीय बुधि सिंह पठानिया की स्मृति में ठंडे मीठे जल की चैनील लगाई गई। वुधवार को विवेक फांकी, रिंकू, काका, रोहित, पवन, अनीश, देशराज, लाम्बा, उपेन्दर पठानिया, सुरिंदर पठानिया, विपिन, रतन, जगमेर, नसीब इत्यादि ने स्वर्गीय बुद्धिसिंह को याद
करते हुए ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। हर साल ज़ब भी गर्मीयां अपने प्रचंड यौवन पर होती है तब इस टीम द्वारा उनको याद करते हुए उनके सम्मान में रिशु शीड्स स्टोर रैत में सड़क किनारे मीठे जल की छबील लगाई जाती है व इस सड़क के रास्ते गुजरने वाले व रैत बाजार में सामान लेने आने वालों को तरबूज फल खिलाने के साथ मीठा जल पिलाया जाता है। स्वर्गीय बुधि सिंह पठानिया रिशु बीज भंडार रैत के मालिक थे।