आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर\रैत, 14 जून। मंगलवार को को जागोरी ग्रामीण द्वारा ब्लॉक ऑफिस रैत में विकास खंड रैत की 5 पंचायतों के 9 किसान समूहों के 20 किसानों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करना व बढ़ावा देना था। बैठक में जैविक खेती किस प्रकार हमारे खानपान व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है इस पर चर्चा की गई।
किसानों ने बताया कि वे आज के समय में हम रसायनिक खेती कर रहे हैं और जिसके कारण आज बहुत सी बीमारियां लोगों को हो रही हैं और इसके साथ ही हमारे शरीर पर भी इसका बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
बैठक में किसानों ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी अपने खेतों की मिट्टी की जांच नहीं करवाई है और वे जांच करवाना चाहते हैं ताकि इस जांच से वे अपनी मिट्टी की गुणवत्ता के बारे जान सकें और इस आधार पर अपने खेतों में जैविक खेती की शुरुआत करेंगे।