रेहलू स्कूल में मनाया अपना वार्षिकोत्सव,केवल सिंह पठानिया ने सम्मानित किए मेधावी स्टूडेंट्स

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

04 जनवरी।शाहपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहलू ने आज अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया।इस दौरान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक व विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।स्कूल पहुंचने पर स्टाफ,स्टूडेंट्स व स्थानीय लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को केवल पढ़ाई तक सीमित रखना ही शिक्षण संस्थानों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए अपितु उनके समग्र विकास को केंद्र में रखकर संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में स्कूलों को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोई स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेगा तो कोई कृषि, विज्ञान, कला और सेवा, आदि के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देगा।


केवल ने कहा कि देश और समाज को इनकी सेवाओं का लाभ तक होगा जब विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले इन विद्यार्थियों का संपूर्ण व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए सस्कूलों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए उनके समग्र विकास पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूली छात्रों के समग्र विकास को केंद्र में रखकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक अत्याधुनिक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से सामान्य परिवारों से आने वाले बच्चे भी अब अत्याधुनिक शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ सकेंगे।इस मौके पर उपमुख्य सचेतक ने स्कूल के मेधावी स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषु संबयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत कर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी।केवल पठानिया ने इस दौरान जल्द स्कूल की स्टेज की छत व चार दिवारी का निर्माण कार्य शुरू करने का ऐलान किया।उन्होंने कहा कि रेहलू, बलड़ी और दरगेला में लो वोल्टेज की समस्या का हल कर दिया गया है। उन्होंने सुविधा संपन्न लोग से अपील करते हुए कहा कि जिनके नाम पर बिजली के कई मीटर हैं, वे स्वेच्छा से अपनी बिजली सब्सिडी छोड़ने की दिशा में कदम उठाएं और एक मिसाल प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर एसडीएम करतार चंद, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग अमित शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेंद्र पठानिया, आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग अग्नेश, खंड विकास अधिकारी अनिल, वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, रेहलू प्रधान सीमा देवी, उप प्रधान राकेश कुमार, मीडिया सलाहकार विनय ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चों के अभिभावक अन्य गणमान्य नागरिक सहित स्कूल स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *