आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल के कराटे कोच रिंकू कुमार की ओर से रविवार को रेहलू में फ्रेंडशिप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया। इस कराटे चैंपियनशिप में लगभग 30 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए।
इस अवसर पर रेहलू पंचायत की प्रधान सीमा नरयाल और रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस प्रतियोगिता की शान बढ़ाई।
इस दौरान उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ कराटे कोच रिंकू कुमार ने सभी बच्चों को खेलों में भाग लेने, हर दिन कुछ नया सीखने, नसों से हमेशा दूर रहने तथा तंदुरुस्त और निरोग जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
इस चैंपियनशिप में भाग लेने आए बच्चों के साथ उनके अभिभावकों में भी शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने कराटे कोच रिंकू कुमार का इस तरह के आयोजन के लिए आभार जताया। कराटे कोच रिंकू कुमार ने बताया कि उनकी ओर से इस तरह के आयोजन भविष्य में भी करवाए जाएंगे।