आवाज ए हिमाचल
शाहपुर। सेकेंड अंकुरस्त्र कप 2024 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन धर्मशाला में धूमधाम से किया गया। इसमें शाहपुर के रेहलू में स्थित कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने कराटे कोच रिंकू कुमार की अगुवाई में बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए।
इस दौरान परिशा ठाकुर ने गोल्ड, आदित्य राणा ने गोल्ड, सक्षम ने गोल्ड, अंशुल शर्मा ने गोल्ड, आदर्श डोगरा ने गोल्ड, अर्श ने गोल्ड, अग्रता ने सिल्वर, प्रणील ने सिल्वर, सहर्ष ने सिल्वर, साइना ने सिल्वर, शासवी ने ब्रोंज मेडल, सार्थक ने ब्रोंज, जतिन ने ब्रोंज, सोमाक्षी ने ब्रोंज और वंश ने ब्रोंज मेडल अपने नाम कर अपने कोच शाहपुर क्षेत्र सहित अपने माता पिता का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
कराटे कोच रिंकू कुमार ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि पर विशेष रूप से बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी तरह मेहनत के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।