आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता,शाहपुर। शनिवार को रेस्ट हाउस शाहपुर में विधायक केवल पठानिया ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की तथा अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। लगभग 3 घंटे चली इस मीटिंग में विधायक केवल पठानिया ने विभाग के अधिकारियों से शाहपुर विधानसभा में होने वाले विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और शाहपुर क्षेत्र में होने वाले नए विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से जाना और और संव्य भी उनकी जानकारी अधिकारियों के बीच में सांझा की।
इस मीटिंग में विधायक केवल पठानिया ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को नियमित समय पर पूर्ण किया जाए तथा उन्हें पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शाहपुर की जनता ने उन्हें पूरे विश्वास के साथ अपना मत देकर अपना विधायक चुना है और वह किसी भी तरह से शाहपुर की जनता का विश्वास नहीं तोडेंगे।
इस मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विधायक केवल पठानिया और विभाग के अधिकारियों के बीच विस्तृत रूप से चर्चा हुई। मीटिंग में केवल पठानिया ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी केवल अपने ही विभाग का कार्य करेंगे और दूसरे विभाग के कार्यों में दखलअंदाजी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी आम लोगों का फोन उठाएंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे और अगर किसी कारण वश वह उनका फोन ना उठा सके तो वह उनको कॉल बैक जरूर करेंगे।
इस मीटिंग में जायका प्रोजेक्ट बीज कलेक्शन सेंटर, ऐपरोसीएटस टेक्नोलॉजी सेंटर (ATC), फोरलेन, एयरपोर्ट का विस्तार, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी भी दी की शाहपुर में बीड़ीओ ओफिस के लिए 5 करोड रुपये सैंक्शन हो चुके है। 2 करोड़ 10 लाख से एग्रीकल्चर एप्रो सेंटर का भवन बनाया जाएगा। आईपीएच की 38 करोड़ की स्कीम से विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के लगभग 20 पंचायतों को लाभ मिलेगा।
मंझग्रा में आईपीएच की स्कीम को चलाने के लिए बिजली की सुविधा दी जाएगी। इंडस्ट्रियल विभाग से शाहपुर क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए भी चर्चा हुई। नेशनल हाईवे विभाग से भी विधायक ने चर्चा की तथा विभाग को सियूंहा से गग्गल तक रोड पर पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा। विधायक केवल पठानिया ने दरिणी के लिए तीन मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट भरने को भी कहा।
केवल पठानिया ने यह भी कहां की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों के पैसे स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस स्टेशन शाहपुर जिला कांगड़ा का मॉडर्न पुलिस स्टेशन बनेगा। जिसके लिए 6 करोड़ 10 लाख स्वीकृत हो चुके हैं। विधायक ने यह भी बताया कि 1.50 करोड़ की लागत से शाहपुर में वेटरनरी हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनेगी। पठानिया ने यह भी बताया की छतडी, महाड, हरनेरा तथा राजोल से अनसुई के लिए बस सेवा चलेगी। करेगी के लिए भी बस चलाई जाऐगी। चंबी मे खेल स्टेडियम तथा सब्जी मंडी बनाई जाऐगी। शाहपुर की झिकली ढोब में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा।
इस मीटिंग में एसडीएम शाहपुर, बीडीओ शाहपुर, बीएमओ शाहपुर तथा अन्य विभाग जैसे पीडब्ल्यूडी, आईपीएच इंडस्ट्री विभाग, प्रिंसिपल आईटीआई शाहपुर, नेशनल हाईवे विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।