रेन शैल्टरों, बेसहारों व् अस्पताल में रहने वालों को कड़कती ठंड में दिया सहारा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

              कविता गौतम ( बीबीएन )

28 दिसंबर । बददी की प्रमुख सामाजिक संस्था सर्व सहायता संगठन ने ठंड से ठिठुरते लोगों , मरीजों व तीमारदारों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। संगठन के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने रविवार रात्रि बददी से मुहिम शुरु की और पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचकर वहां पर जरुरतमंद मरीजों को तो कंबल प्रदान किए ही साथ में उनके साथ आए तीमारदारों को जो कि खुले मैदानों में थे और अस्पताल की गैलरी में थे को गर्म कंबल प्रदान किए। सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा, उपाध्यक्ष विवेक कुमार व आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर सिंह आर्य ने बताया कि सर्व सहायता संगठन ने चंडीगढ़ में हर सरकारी हॉस्पिटल के मरीजों व उनकी तीमारदारों तक कंबलों की सेवा पहुंचाई।

उन्होंने बताया कि कोविड के कारण हरेक को अलग अलग कंबल की जरुरत होती है, ताकि संक्रमण की आशंका न रहे इसीलिए नए कंबल देना बहुत जरुरी हो गया था। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से अचानक बढ़ी ठंड को देखते हुऐ उससे निजात दिलाने के लिए , संगठन के पदाधिकारियों ने बददी के दानी सज्जनों, समाज सेवी संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ मिलकर एक माह तक मुहिम चलाई और घर-घर जाकर कंबल एकत्रित किए। उसके बाद रविवार को एक मुहिम चलाई जिसके तहत हर फुटपाथ, बस स्टैंड, हॉस्पिटलों तक कंबलों से भरी गाडी पहुंचाई । कपिल शर्मा ने बताया कि लोगों की सहयोग से उन्होने अपनी एनजीओ की तरफ से हर प्रयास करके, हर जरूरतमंद तक सेवा पहुंचाई । इस मुहिम के अंतर्गत अभी तक लगभग 1000 लोगों तक पहुंचाई गई।

सर्व सहायता संगठन का लक्ष्य किसी को भी सर्दी के कारण अपनी जान न गवानी पड़े। इसी के तहत पीजीआई के अलावा वहां के तमाम सरकारी अस्पतालों के अलावा सरकारी हॉस्पिटल नालागढ़ व बददी अस्पतालों में यह सेवा पहुंचाई गई। नालागढ़ के बीएमओ डा अजय पाठक व बददी अस्पताल के प्रभारी डा अनिल अरोड़ा ने मरीजों की सेवा के लिए सर्व सहायता का व उनकी पूरी टीम का आभार जताया है। इस अवसर पर पीजीआई डोर टू डोर कंबल बांटने गई टीम में उपाध्यक्ष विवेक कुमार, कुलवीर सिंह आर्य, मदन गोपाल गुप्ता, विद्यांचल चौरसिया, कुलभूषण, परमजीत सैणी, जसविंद्र, अमन गुप्ता, धर्मेंद्र, अमरजीत, सोमराज, दिनेश कौशल, अरुण, आर्य समाज के महामंत्री हर्ष आर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *