आवाज़ ए हिमाचल
नाहन। उपमंडल संगड़ाह के गत्ताधार मार्ग पर नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वन मंडल रेणुका जी की टीम ने पिउलानी की ओर से आ रही एक पिकअप जीप की तलाशी ली, जिसमें 12 क्विंटल जंगली फर्न बरामद की गई।
वन विभाग के अनुसार वाहन चालक रविंद्र सिंह के पास फर्न ले जाने का कोई परमिट नहीं था। बताया जा रहा है कि वन संपदा की तस्करी की जा रही थी, जिसे अवैध तरीके से बाहरी राज्यों में बेचा जाना था। लिहाजा, पिकअप को विभाग ने अपने कब्जे में लेकर वन मंडल कार्यालय रेणुका जी पहुंचाया, जहां विभाग ने वन संपदा को नष्ट करने के जुर्म में 92120 रुपये का मुआवजा अदा करने के बाद वाहन छोड़ा। डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।