आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। रेडिमेड शॉप के चेंजिंग रूम में एक शख्स ने नाबालिग लडक़ी का वीडियो बना लिया, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लियार है। मामला जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला का है। पुलिस ने बताया कि बांदी पायीन चंदूसा निवासी एजाज अहमद सोफी के खिलाफ उसके दुकान में कपड़े बदलते समय ग्राहकों का गुप्त वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
चंदूसा थाना पुलिस को एक नाबालिग लडक़ी की ओर से लिखित शिकायत मिली, जिसमें उसने कहा कि 26 अप्रैल को वह एजाज सोफी की बंदी पायीन स्थित रेडीमेड दुकान पर गई और कुछ कपड़े चुने और ट्रायल के लिए चेंजिंग रूम गई। शिकायत में कहा गया है कि चेंजिंग रूम में प्रवेश करने के बाद उसे एक छिपा हुआ मोबाइल फोन मिला, जिसे कपड़े बदलते समय ग्राहकों के वीडियो को गुप्त रूप से रिकार्ड करने के लिए रखा गया था।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। आरोपी के मोबाइल डिवाइस भी जब्त कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।