आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। उपमंडल के रेड़ू में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 90 लोगों ने लाभ उठाया । वरिष्ठ माध्यमिम पाठशाला परिसर में आयोजित इस शिविर में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की । इनमे से आंखों के 55 मरीज तथा सामान्य बीमारियों के 35 मरीज शामिल हैं । शिविर के दौरान 15 मरीजों की आंखों में मोतिया को शिकायत पाई गई तथा 20 लोगों को चश्मे के नंबर दिए गए और मुफ्त दवाएं भी दी गईं।शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान राजकुमारी और संघ के जिला कार्यवाह श्रवण कुमार ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर लगाने की प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपनी आंखों और सेहत के प्रति जागरूक नहीं होते। ऐसे शिविर के आयोजन से लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य की जांच की सुविधा मिल जाती है और कोई गंभीर बीमारी हो तो समय रहते पता चल जाता है।
मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों के पास हिम केयर या आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड है उन सभी के ऑपरेशन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल नालागढ़ में मुफ्त लिए जायेंगे और लेंस भी मुफ्त डाले जाएंगे।इस अवसर पर रेड़ू पंचायत की प्रधान राज कुमारी, संघ के जिला कार्यवाह श्रवण कुनार, प्रिंसिपल दयाल सिंह, बाबु राम, श्रवण कुमार, किशन राम, सतीश कुमार, कुलवंत सिंह, अरुण, बबल आदि उपस्थित थे।