आवाज़ ए हिमाचल
मॉस्को। यूक्रेन द्वारा किए ड्रोन हमले का रूस ने बदला ले लिया है। रूस ने यूक्रेन के खारसेन में बमबारी की है। यह हमले खारसेन रेलवे स्टेशन और सुपरमार्केट में किए गए हैं, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 लोग जख्मी हो गए हैं।इससे पहले रूस ने आरोप लगाया था कि उसके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश कर उनकी जान लेने की कोशिश की है। पुतिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि जिस दौरान यह हमला किया गया, उस वक्त पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल, प्रेजिडेंट मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेजिडेंस में मौजूद हैं और वहीं से काम कर रहे हैं। रूस ने इसे यूक्रेन का आतंकी हमला बताते हुए हमले का माकूल जवाब देने की बात कही है और इसके लिए वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा। गौर हो कि दोनों देशों के बीच कई महीनों से चल रहे संघर्ष में अभी तक किसी भी देश ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों या उनके कार्यालयों को निशाना नहीं बनाया था। ऐसे में आशंका है कि रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द ही निर्णायक रुख ले सकता है। फिलहाल, जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक क्रेमलिन पर हमले के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।