आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। मणिकर्ण से करीब दो किलोमीटर दूर तेगड़ी नाले के पास गर्म पानी के कुंड के पास मृत मिले युवक और युवती की पहचान हो गई है। दोनों रूस के रहने वाले थे। उनके पास से मिले कागजात से उनकी पहचान हुई है। युवक की पहचान मक्सिम बेलेटस्की (37) और युवती अन्ना रंत्सेवा (21) के रूप में की गई है।
इस बारे में पुलिस ने रूसी दूतावास को भी सूचना दे दी है। वहीं शुक्रवार को मंडी से आई फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। इनकी मौत कैसे हुई है, यह गुत्थी अभी अनसुलझी है। पुलिस को मौके से ब्लेड भी मिले हैं। दोनों 14 अक्तूबर से मणिकर्ण घाटी में रहे रहे थे और वह मणिकर्ण के गुरुद्वारा के साथ लगते एक लॉज में रुके थे।
पुलिस ने दोनों शवों को कुल्लू अस्पताल में रखा है और पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा जाएगा। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं। मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही लगेगा।