आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
15 जनवरी।केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब उपभोगताओ को 300 यूनिट तक फ्री में बिजली मिलेगी।यह जानकारी देते हुए राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमण्डल नंबर 2 के रविंदर चौधरी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य एक करोड़ परिवारों को मुफ्त विद्युत ऊर्जा उपलब्ध करवाना है। उन्होने बताया कि इसके लिए उपभोक्ता को सूर्य योजना के अंतर्गत रूफ टॉप सोलर पैनल अपने घर में स्थापित करने होंगे। इससे उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी। यह योजना सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित करने की लागत को कम करने के लिए सबसिडी प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि सबसिडी अधिकतम 3 किलोवाट क्षमता तक उपलब्ध है एक किलोवाट प्रणाली के लिए 33,000 रुपये, दो किलोवाट प्रणाली के लिए 66,000 रुपये और 3 किलोवाट प्रणाली के लिए 85,800 रुपये तक की अधिकतम सबसिडी का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि सूर्य योजना का लाभ लेने से विद्युत उपभोक्ता को बिजली के बिल में भी कमी का लाभ मिलेगा तथा संबधित ग्राम पंचायत तथा शहरी निकायों को उनके क्षेत्राधिकार में सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापना पर प्रति इकाई 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता सोलर लगवाने के लिए ऑनलाइन से अप्लाई कर सकता है। उन्होंने जिला के लोगों से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है।