29 जनवरी: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में सुंदरनगर के हराबाग क्षेत्र में एक ऑल्टो कार चालक ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर खतरनाक स्टंटबाजी की। चालक ने चलती फोरलेन पर लापरवाही से कार चलाकर अपनी जान के साथ-साथ अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही मंडी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई अमल में लाई।
यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक सड़क पर जानलेवा स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने कार का 18,500 रुपये का चालान काटा है। इसके साथ ही चालक के खिलाफ अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की संभावना भी जताई गई है।
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने स्पष्ट किया कि फोरलेन और सार्वजनिक सड़कों को स्टंट या रील शूटिंग का स्थान समझने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के चक्कर में कानून न तोड़ें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही कई जिंदगियों को खतरे में डाल सकती है।