कार्यक्रम में एक बार फिर से दिखी अपनी लोक संस्कृति को बढ़ाने की झलक
आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में 2023-24 की केंद्रीय छात्र परिषद (सीएसीए) का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर युवराज सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंच का संचालन प्रोफेसर आशा मिश्रा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय के द्वारा विधिवत रूप से की गई। प्राचार्य डॉक्टर युवराज सिंह ने केंद्रीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसमें अध्यक्ष पद के लिए मीना, उपाध्यक्ष पद के लिए बॉबी राणा, सचिव पद के लिए ममता तथा महासचिव पद के लिए सकीना देवी ने शपथ ग्रहण की।
कक्षा प्रतिनिधि के रूप में रोहित व अंकिता तथा सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में नीलाक्षी व मीरा को शपथ दिलाई गई। वहीं खेल प्रतिनिधि के रूप में रीता व शुभम शर्मा ने भी शपथ ग्रहण की।
इस मौके पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि छात्रों के मुद्दों को सही तरीके से उठाने में केंद्रीय छात्र परिषद के कार्यकारिणी की अहम भूमिका रहती है।
इस समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे पहाड़ी गीत, पहाड़ी लोक नृत्य व पंजाबी गिद्दा इत्यादि प्रस्तुत किए गए। विभिन्न कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल की भूमिका महाविद्यालय के शैक्षिक वर्ग ने निभाई। एकल नृत्य में कशिश ने प्रथम, रिंकी ने द्वितीय तथा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें शिवानी ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय व नीलाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक तरीके से इस कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर हाकम चंद व भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।